हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अंतर्गत जहां आरडब्ल्यूए नहीं हैं ऐसे गांव एवं बस्तियों में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए डीएम ने दिए विशेष निर्देश कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य को कोरोनावायरस से बचाव एवं इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जनपद में हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए उन्हें सील किया गया है जनपद में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 7 स्थान ऐसे हैं जहां पर आरडब्लूए नहीं है और ग्रामीण बस्ती है, जिसमें सेक्टर 5 एवं 8 की जेजे कॉलोनी, ग्राम पतवारी, ग्राम घोड़ी बछेड़ा, चौड़ा सादात पुर, कुलेसरा, विश्नोली एवं वाजिदपुर सम्मिलित है यहां पर घनी बस्ती होने के कारण जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने उद्देश्य से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। पुलिस के द्वारा यहां पर अतिरिक्त प्रयास करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी सुनील दौहरे के द्वारा सभी स्थानों पर 3 सदस्य टीम बनाकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित व्यक्तियों के चिन्हीकरण का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें क्वॉरेंटाइन कराने के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इन क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनिटाइज का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से संपर्क स्थापित कर सीएसआर के माध्यम से सैनिटाइज का कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी डॉ नेपाल सिंह के द्वारा यहां पर रेंडम सेंपलिंग भी की जाएगी ताकि इन घनी बस्तियों में आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने उद्देश्य से संबंधित दिएआवश्यक दिशा निर्देश