कानपुर, (वेबवार्ता)। शहर में बुधवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे अब यहां ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि दो नये मामले सामने आये हैं। एक व्यक्ति की उम्र 54 साल जबकि दूसरे की 18 साल है। दोनों पुरूष हैं। संक्रमण के ये दोनों मामले चमनगंज क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 79 हो गयी है। इनमें से 70 का इलाज चल रहा है जबकि सात उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।दो की मौत हो चुकी है।शुक्ला ने बताया कि जो दो नये मामले सामने आये हैं, उन्हें पहले से ही घर में पृथकवास में रखा गया था लेकिन अब उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड-19वार्ड में भेजा गया है।