कैंटर ने मोटरसाइकल सवार पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। गौतमबुध नगर में लॉकडाउन होने के कारण जहां सड़के खाली है, वही वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो गई है। यही कारण है कि है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकल पर जा रहे पुलिसकर्मी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मृत ऋषभ कुमार को आज पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। थाना सेक्टर-9 प्रभारी ने बताया कि डायल 112 पर तैनात सिपाही ऋषभ कुमार मोटरसाइकल से जा रहे थे, जब वह एमिटी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के सामने पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित हो गया और ऋषभ कुमार की मोटरसाइकल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सिपाही ऋषभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर फरार कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image