के माध्यम से मुसलमानों को भड़काने वाले को मुरादनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


 
जनपद गाजियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
 एक तरफ कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर पूरा देश एकजुट है वहीं कुछ लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक युवक ने समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर भड़काऊ  पोस्ट डाल दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के भिक्कनपुर गांव का रहने वाला शाहिद मलिक पुत्र इदरीश मलिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उपरोक्त युवक ने दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर अपने फोन से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दिया।


कुछ ही देर में यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया और फिर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। मुरादनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के पास से भड़काऊ पोस्ट डालने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है पूरे मामले को लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से बच गया।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image