कोविड-19 को लेकर नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने की पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता



 गौतमबुद्धनगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए पत्रकार बन्धुओं को बताया कि आप सभी जानते है कि जनपद सैनिटाइज और स्वच्छता बहुत जरूरी है और नोयडा और ग्रेटर नोएडा ओथरिटी द्वारा सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध स्वास्थ्य विभाग को और अधिक सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं और इसके सम्बन्ध में हमने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और ओथरिटियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि हम गौतमबुद्धनगर मे एक टीम कि तरह कार्य करेंगे जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनपद के सभ्रान्त लोगों का भी सहयोग लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में मीडिया को अवगत कराते हुए बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हम जनपद पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बनी रहे, जिससे जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होने पाये। सामुदायिक रसोई पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास कि जनपद में कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति भूखा न सोने पाये। उन्होंने मीडिया और आमजन से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि हम मीडिया बंधुओं से भी सहयोग अपेक्षा करते हैं कि वो हमारा इसमें सहयोग करें। क्योंकि मीडिया समाज अहम अंग है हम मीडिया से निरन्तर संवाद और सामंजस्य बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमे कोरोन्टेन और आइसोलेशन बनाने के लिए बिल्डिंग की जरूरत है। हम वर्तमान का ध्यान में रखकर भविष्य के लिए भी योजना तैयार कर रहे हैं। जनपद गौतमबुद्धनगर बहुत ही बुद्धिजीवियों का जनपद है। जनपद बहुत सारे रिटायर्ड लोग हैं प्राइवेट डाक्टर हैं। उनका भी सहयोग लिया जायेगा। मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे जनपद मे जिलाधिकारी के रुप मे कार्य करने का मौका मिला है। इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन के साथ भी वार्ता हुई है उनके साथ भी मीटिंग करेगें। जनपद में एक मार्डन कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है, जिसका कार्य कम समय कोरोना पीड़ित की जानकारी करेगा कि कौन व्यक्ति कहाँ गये थे और उन्होंने कहाँ सफर किया है। उन्होंने सभी जनपद वासियों को आह्वान किया सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखे। आप सभी को जानकारी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण सम्पर्क में आने से फैलता है। अगर जनता द्वारा या किसी अन्य द्वारा कोई सूचना आती है तो उसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स और टीम गठित की जा रही है, जो सूचना मिलते तत्काल कार्यवाही कर सके। इस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ रहेगी। उन्होंने एक बार फिर मीडिया से इस जंग लड़ने के लिए सहयोग माँगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी।


Popular posts