कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के नेतृत्व में 75 774 निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को वितरित कराए गए खाने के पैकेट।

 स्वैच्छिक संस्थाएं जिला प्रशासन की प्रेरणा से वैश्विक महामारी के दौरान आगे आकर संचालित कर रही है सामुदायिक रसोई, खाने के पैकेट कराए जा रहे हैं उपलब्ध कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को जिला प्रशासन एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लॉक डाउन के दौरान मजदूरों एवं श्रमिकों को निरंतर रूप से खाना उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि आज जिला अधिकारी के नेतृत्व में 75 774 निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को पका हुआ खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वैच्छिक संस्थाओं एवं प्रशासन की ओर से 60 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी मजदूरों एवं श्रमिकों को खाना उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जहां पर 60 स्थानों पर सामुदायिक रसोइयों का संचालन किया जा रहा है संबंधित एरिया के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाने की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार खाने की टेस्टिंग करने के उपरांत ही श्रमिकों एवं मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि सभी को  शुद्ध खाना  उपलब्ध कराते हुए  शासन की योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image