जिला अधिकारी के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस तथा शारदा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य हो कि दोनों स्थानों पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड मानकों के अनुसार संचालित हो इसके संबंध में मेडिकल कॉलेज के संस्थापक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी गण संयुक्त रूप से सभी तैयारियां करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान दोनों स्थानों पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट किया जा सके। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षित करने लिए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं