आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध शराब के रोकथाम/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 16/04/2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुभाष हल.वाई. के निर्देशानुसार आज जनपद में आबकारी पुलिस और प्रशासन की 7 संयुक्त टीमो द्वारा जनपद के विभीन्न स्थानों पे अबैध शराब के संदिग्ध अड्डो /आबकारी दुकानों के आस पास परचून की दुकानों और होटलो के पास सघन छापेमारी कर दबिश की गई, और वाहनों की चेकिंग की गई। इस क्रम में सेक्टर 135 में फ़्लोरा फॉर्महाउस असगरपुर, थाना रबूपुरा के ग्राम चंडीगढ़ और फलेदा साथ ही सिरसा टोल प्लाजा, बील टोल, दादरी टोल थाना दादरी के साथ साथ अन्य कई स्थानों पे दबिश की कार्यवाही कर ये सुनिश्चित किया गया कि जनपद में किसी भी वैध/अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। दबिश के दौरान सभी दुकाने बंद पाई गई और कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री तथा तस्करी होना नहीं पाया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी निरंतर इसी प्रकार जनपद में संचालित रहेगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस का संयुक्त प्रयास बड़े स्तर पर छापेमारी