सर्विलेंस टीमों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मौके पर की गई समीक्षा। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रंखला में आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई एवं पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 150 में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया साथ ही 3 किलोमीटर के एरिया में कोंडली गांव में भी दोनों अधिकारी पहुंचे और वहां पर भी सर्विलेंस टीमों के द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में मौके पर जांच पड़ताल की गई। ज्ञातव्य हो कि जिला अधिकारी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जनपद में सर्विलेंस कार्य में और अधिक मजबूती लाने के उद्देश्य से 300 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा अपना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कोंडली गांव में जहां पर सर्विलेंस टीमों के द्वारा कारवाई की जा रही थी वहां पर दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से पहुंचे और टीमों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सही पाया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सर्विलेंस टीमों में कार्य कर रहे स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी टीमों के द्वारा सर्वलेंस का कार्य बहुत ही दृढ़ता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमित संभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। भ्रमण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे, नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त का सेक्टर 150 एवं कोंडली गांव में स्थल निरीक्षण,