कुशीनगर में हर- गाँव, शहर में कोरोना मुक्त करने के लिए बनेगी वारियर्स टीम

 


कुशीनगर,  (वेबवार्ता)। जिले के कोरोना के संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए हर गांव व नगर के मुहल्लो में कोरोना वारियर्स की टीम बनेगी। प्रबुद्घ लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की यह टीम अपने क्षेत्र में सफाई और जागरूकता पर विशेष जोर देगी। इसके अलावा गांव में किसी के संक्रमित होने की आशंका पर तत्काल उसकी जानकारी अफसरों को देने व इलाज आदि में भी मदद करेंगे। सीडीओ को इसका नोडल अफसर नामित किया गया है। कारोना वायरस का समुदाय में प्रसार रोकने के लिए प्रसासन लगातार प्रयास कर रहा है। उपलब्ध संसाधनों के बल पर प्रमुख स्थानों पर तो प्रयास बेहतर हो रहे हैं लेकिन कस्बों व गांवों में अभी उतनी बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाई है इसे देखते हुए शासन ने हर गांव व नगरीय क्षेत्र के हर मुहल्ले में प्रबुद्घ लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस लड़ाई में सक्रिय रूप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में अब हर गांव व शहर के प्रत्येक मुहल्ले में कोरोना वारियर्स की टीम गठित की जाएगी। यह टीम अपने क्षेत्र में नियमित सफाई रखने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, बार-बार हाथ साबुन से धोने अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मुंह पर मास्क लगाने अथवा साफ कपड़े से मुंह ढककर रहने जैसे जरूरी कार्यों पर निगरानी रखेंगे। ये लोग आम लोगों को इसके लिए जागरूक करते रहेंगे जिससे कि बीमारी का संक्रमण समुदाय में होने से रोका जा सके।


 


हर थाने में रहेगा इनका विवरण


कोरोना वारियर्स टीम का विवरण प्रत्येक थाने में रहेगा। वरिष्ठ अफसरों का निर्देश पुलिस के माध्यम से हर गांव व मुहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा गांव या मुहल्ले में किसी बाहरी व्यक्ति के आने अथवा किसी वव्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखने पर यह टीम त्वरित सूचना भी देगी जिससे कि वहां समय रहते जांच व इलाज आदि की सुविधा मुहैया कराई जा सके। कोरोना वारियर्स टीम के गठन व इनकी गतिविधियों के संचालन पर नजर रखने के लिए नोडल अफसर नामित किए गए सीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी संबंधित अफसरों से सूची मांगी गई है। जल्दी ही टीमो का गठन कर सभी को सक्रिय कर दिया जाएगा।


 


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image