लॉकडाउन : 2 दर्जन लोग पेट की आग बुझाने पैदल ही चल दिए अपने गांव

 


ग्रेटर नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना महामारी में फंसे दिहाड़ी मजदूर, गरीब और बेराजगारों को प्रशासन दो वक्त की रोटी मुहैया कराने का दावा कर रहा है।रकारी संस्थाओं के साथ ही करीब दो दर्जन समाजसेवी संगठन और जनप्रतिनिधि लोगो को फूड पैकेट र सूखा राशन उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। फिर भी लोगों के भूखे रहने की शिकायतें बरकरार हैं।ऐसे ही करीब 2 दर्जन लोग नोएडा के सेक्टर-67 स्थित ममूरा गांव से अपने गृह जनपद की ओर पलायन करने की कोशिश कर रहे थे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समाजसेवी संस्था नेफोवा की सूचना पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया बाद में नेफोवा के सदस्यों ने उन्हें राशन देकर पुलिस की मदद से वापस ममूरा गांव छुड़वाया


 


नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि वो अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े थे उसी दौरान लगभग दो दर्जन लोग जाते दिखे शक होने पर उन्होंने इस बात की सूचना 112 नंबर पीआरवी पर पुलिस को दी और लोगों को रोककर पूछताछ की जिसमें पता चला कि वो लोग जिला बदायूं और लखीमपुर जा रहे थे


 


पलायन कर रहे लोगों ने बताया कि वो 18 मार्च को नोएडा नौकरी करने आए थे और लॉकडाउन में फंस गए उनकी नौकरी भी चली गई अब उनके पास ना राशन है और ना पैसे कुछ ने अपने बच्चे के बीमार होने की बात बताईकुछ ने खेतों में खड़ी फसल की कटाई और कुछ ने भूखे रहने को पलायन का कारण बताया पलायन कर रहे लोगों का कहना था कि उन्हें क्वारंटाइन कर लिया जाए तो अच्छा है, कम से कम 2 वक्त का खाना तो मिलेगा अभिषेक ने बताया कि उन्होंने सभी लोगों को राशन का आठ किलो का पैकेट दिया और उधर से गुजर रहे ट्रक को बिसरख थाने की पुलिस की सहायता से रोक कर उन्हें ममूरा गांव तक वापस पहुंचाया


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image