लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की चेतावनी जारी की

 


 


मोदीनगर (वेबवार्ता)। पुलिस की हिदायत को नजरंदाज कर सड़क पर मस्ती करने वालों की अब खैर नहीं होगी। ऐसे वाहन चालकों व राहगीरों से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। जानबूझ कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की चेतावनी जारी कर दी गई है।लॉकडाउन के बाद भी शहर की सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूर्णतया खत्म नहीं हो रहा। बगैर वाजिब कारण बाइक सवार व राहगीर सड़क पर घूम रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी महीपाल सिंह वह कोतवाली प्रभारी निरीक्षकदेवपाल पुंडीर ने इसे गंभीरता से लिया है ओर अब दवाएंसब्जीराशन व अन्य सामान खरीदने के नाम पर बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेंगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी महीपाल सिंह ने बताया कि वह शहर भ्रमण पर थेतभी एक व्यक्ति दवा खरीदने के बहाने शहर में दूसरी छोर पर जा रहा था। उन्होंने जिस स्थान पर बाइक चालक को रोकावहीं एक मेडिकल स्टोर था। सीओ ने बाइक चालक को उक्त मेडिकल स्टोर से दवा लेने की सलाह दी। ऐसे और भी मामले पुलिस के संज्ञान में आए। लिहाजापुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों से लापरवाह व लॉकडाउन  का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिये है। लोग लॉकडाउन में बाहर न निकले इसके लिए पुलिस सख्त हो गई है। बेवजह बाहर निकलने वालों के वाहनों का न सिर्फ चालान किया जा रहा हैबल्की उसे सीज भी किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन का पूरा जोर कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने में है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image