रिपोर्ट अबरार
लॉकडाउन के बीच सोमवार दोपहर में हुई बिजली कटौती से लोगों को काफी दिक्कत हुई। घर बैठे लोग काफी परेशान हुए। शाम 4:30 बजे तक स्थिति सामान्य हुई। सोमवार दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली का संकट बना रहा। इलाकों में दोपहर से शुरू हुई कटौती शाम तक रुक-रुककर होती रही। जगन्नाथपुर इलाके में सुबह 12 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। थोड़ी देर बाद 1:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो अचानक थोड़ी-थोड़ी देर में बिजली का आना और जाना शुरू हो गया। यही हाल मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय, रानीबाग, राप्तीनगर इलाके में रहा। बेतियाहाता के मोहित ने बताया कि इस बीच बिजली आपूर्ति बेहद सामान्य रही है।
लॉकडाउन के बीच इस एक चीज ने लोगों को खूब सताया, पूरा गोरखपूर हुआ परेशान