बादशाहपुर, (वेबवार्ता)। सदर थाना क्षेत्र के सेक्टर-39 व झाड़सा गांव कंटेनमेंट जोन में है। कंटेनमेंट जोन को चारों तरफ से सील किया गया है। इस क्षेत्र में लोगों को घरों से बाहर निकलने की पूरी तरह पाबंदी है। किसी बाहरी व्यक्ति को भी इस क्षेत्र में आने पर मनाही है। बावजूद इसके बाहर निकले और मास्क नहीं पहनने पर पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। लगे हाथ पुलिस ने लोगों को चेतावनी देने के लिए रविवार को एसीपी सदर अमन यादव की अगुवाई में इस क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का कहना है कि झाड़सा गांव के सेक्टर 39 में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पुलिस व प्रशासन की बार-बार घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी के बाद भी लोग घरों से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि उपायुक्त अमित खत्री ने शुक्रवार को ही आदेश जारी कर जिले में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था। आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की चेतावनी भी दी थी बावजूद इसके सदर थाना पुलिस ने मेडिसिटी अस्पताल के सामने गुरुद्वारा के निकट बिना मास्क पहने घूमते देख दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी तरह सदर थाना के सामने रेल विहार में एक व्यक्ति के खिलाफ मास्क नहीं पहनने का मामला दर्ज किया गया है।सदर थाना प्रबंधक नवीन पराशर ने बताया मास्क नहीं पहनने पर ऐसा ही मामले दर्ज किए जाते रहेंगे।
मास्क नहीं पहनने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज