मुरादनगर कुछ स्वार्थी लोग जमात के नाम पर धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे


   रिपोर्ट रोजुदीन                                                            मुरादनगर कुछ  स्वार्थी  लोग  जमात के नाम पर  धर्म को बदनाम कर  देश को  गृह युद्ध की ओर ले जाने का उसमें  सोशल मीडिया का  जमकर दुरुपयोग  हो रहा है प्रयास कर रहे हैं मुरादनगर के एक सामाजिक कार्यकर्ता व  अधिवक्ता आसिफ ने जिला अधिकारी को इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है  उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत वर्ष कोरोना (कोविड-19) नामक वैश्विक बीमारी/महामारी से जूझ रहा है तथा उक्त कोविड-19 बीमार से बचने हेतु, उसको देश मे फैलने से रोकने हेतु  माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 14-04-2020 तक सम्पूर्ण देश में लॉकडॉउन भी घोषित किया हुआ है तथा आये दिन साशन प्रसाशन व माननीय न्यायालयों द्वारा उक्त विषय के सम्बन्ध में किसी प्रकार की मिथ्या एवं भ्रामक सूचना/मैसेज आदि घड़ने/बनाने/प्रचारित प्रसारित करने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है परन्तु घिनोनी सोच के कुछ असामाजिक व अविधिक तत्व जानबूझकर एक सोची समझी साजिश व षडयंत्र के तहत शासन प्रशासन व माननीय न्यायालयों द्वारा पारित आदेशो/निर्देशों की अवज्ञा व अवमानना कर, उनको जानबूझकर अनदेखा व दरकिनार कर, भारतीय संविधान कानून के विपरीत, बेईमानी धोखाधड़ी कर अनुचित एवं अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कुछ गिने चुने जमातियों की आड़ में जानबूझकर इस्लाम/मुस्लिम धर्म को, मुस्लिम समुदाय को व मुस्लिम क्षेत्रो को बदनाम करने के उद्देश्य से, हमारे भारत देश की एकता अखंडता सदभाव व आपसी भाईचारे को समाप्त करने के उद्देश्य से तथा देश मे धार्मिक उन्माद, धार्मिक वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से, देश का भाईचारा व शांति समाप्त कर लड़ाई झगड़ा दंगा फसाद कराने के उद्देश्य से, देश में आंतरिक ग्रह युद्ध की स्थिति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से, मुस्लिम वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त असामाजिक तत्वों द्वारा बेईमानी व फ़र्ज़ी रूप से मिथ्या कूटरचित मैसेज/सूचना घड़ कर उनको अविधिक रूप से तैयार कर सोशल मीडिया/व्हाट्सएप/फेसबुक के माध्यम से अवैध रूप से प्रचारित व प्रसारित कर रहे हैं, देश के उक्त शत्रु इस महामारी के समय में भी देश का साथ न देकर देश के दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं झूठी व फ़र्ज़ी खबरें प्रचारित व प्रसारित कर रहे हैं जो देश व समाज के लिए प्राड्डघातक हैं तथा दिनांक 06-04-2020 को मुझे अपने निवास मुरादनगर पर अपने मोबाइल सं. 9312608300 पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक झूठा व फ़र्ज़ी मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमे मुरादनगर में 6-7 जिहादियों/ जमातियों के छुपने व पकड़े जाने का जिक्र है तथा लोगो को भड़काए जाने के उद्देश्य से अवैध रूप से धार्मिक नारों के वर्णन भी किया गया है जबकि सत्यता यह है कि दिनांक 06-04-2020 को मुरादनगर में कोई जिहादी/जमाती नही पकड़ा गया है तथा आज दिनांक 08-04-2020 को व्हाट्सअप के माध्यम से मेरे मोबाइल पर पुनः फर्ज़ी व भड़काऊ मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें अवैध रूप से मुस्लिम वर्ग विशेष को टारगेट करते हुए, मुस्लिम बाहुल्य ईदगाह बस्ती व कोट कॉलोनी के सील होने का ज़िक्र है तथा ऐसे अन्य ओर भी मैसेजेस हैं, उक्त मैसेजेस आपके परिशीलन हेतु इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न हैं तथा इस महामारी व संकट की परिस्थिति में जो भी व्यक्ति इस प्रकार के भड़काऊ, मिथ्या, अनुचित व अविधिक कृत्य/पोस्ट/मैसेज/वीडियो आदि घड़कर उनको प्रचारित व प्रसारित कर रहे हैं, उनके विरुद्ध तत्काल समुचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाकर, प्रकरण की जांच किसी निष्पक्ष उच्चाधिकारी से कराई जाकर, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाकर, देशहित व न्यायहित में उनको ट्रेस कर तत्काल जेल भेजा जाए ताकि देश की एकता अखंडता, भाईचारा व शांति बनी रहे।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image