नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया गया भ्रमण पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइज किया गया


  वितरण व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि कोरोना वायरस से बचाव एवं जन सामान्य को सुरक्षित किया जा सके। इस श्रंखला में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर के द्वारा नोएडा क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रवास कर रहे सभी नागरिकों को दूध सब्जियां एवं ताजे फल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों अधिकारियों को मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किए गए। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 39 में नवीन जिला चिकित्सालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी स्थल निरीक्षण करते हुए वहां पर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा यहां पर मास्क एवं सैनिटाइज भी वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि जनपद में जिला अधिकारी के नेतृत्व में सभी अधिकारी अपने अपने स्तर पर कोरोना वायरस से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*


Popular posts