नोएडा, (वेबवार्ता)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते गौतमबुद्ध नगर जिले में 22 जगहों को हॉट-स्पॉट घोषित किया है। इन 22जगहों को 12 कलस्टरों में बांटा गया है। इन कलस्टरों में सर्वे के लिए जिला प्रशासन ने 300 टीमें गठित की गई हैं। हॉट-स्पॉट इलाकों को सील करने के बाद किसी को भी न तो सोसायटी के अंदर जाने की इजाजत है और न ही बाहर आने की। लोगों की जरुरत की चीजों को मुहैया जिला प्रशासन करा रहा है। ऐसे में हॉट-स्पॉट इलाकों में सब्जी और फल बेचने वालों की सूची जिला प्रशासन ने जारी की है। डीएम के मुताबिक, ये दुकानदार हॉट-स्पॉट सोसायटी के गेट पर मौजूद रहेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के ट्वीटर पर जारी की गई लिस्ट में उन सभी 22 हॉटस्पॉट के दुकानकारों के नाम और मोबाइल नंबर हैं जो आपको सब्जियां और फल देंगे। सुबह 10 बजे दुकानदार लोगों की सेवा के लिए उपस्थिति हो जाएंगे।
फल-सब्जी दुकानदारों की सूची मोबाइल नंबर के साथ
1- नोएडा सेक्टर- 41
दुकानदार का नाम- अकरम
मोबाइल नंबर- 9599424382
2-हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74
दुकानदार का नाम- दीपक भाटी
मोबाइल नंबर- 9716870001
3-लोटस बोलवार्ड सेक्टर 100
दुकानदार का नाम- दीपक भाटी
मोबाइल नंबर- 9716870001
4-अल्फा-ए ग्रेटर नोएडा
दुकानदार का नाम- मो. तारिक और अनिल
मोबाइल नंबर- 9891020555, 9654207462
5-निराला ग्रीनशर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव
दुकानदार का नाम- इमरान
मोबाइल नंबर- 8800257753, 9871524786
6-लोजिक्स ब्लोसम काउंटी सेक्टर 137, पारस तीएरा सेक्टर 137 और वाजिदपुर गांव
दुकानदार का नाम- काले चौधरी
मोबाइल नंबर-9711361790
7-एटीइस डोलस जीटा-1 ग्रेटर नोएडा
दुकानदार का नाम- संजय और राजू
मोबाइल नंबर- 9540978777, 9911451100
8-ऐस गोल्फशर सोसाइटी नोएडा सेक्टर-150
दुकानदार का नाम- काले चौधरी
मोबाइल नंबर-9711361790
9-नोएडा सेक्टर-27 और सेक्टर- 28
दुकानदार का नाम- वसीम सुबोध इमरान
मोबाइल नंबर-9835969105
10-ओमिक्रान-3, सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
दुकानदार का नाम- अनुज- 7835969105
11- महक रेजिडेंसी, अछेजा गांव ग्रेटर नोएडा
दुकानदार-मांगेराम शर्मा
मोबाइल- 9958978331
12-जेपी विश टाउन सेक्टर 128
दुकानदार- सोमदत्त सैनी
मोबाइल-9756566060
13- नोएडा सेक्टर -44
दुकानदार-मांगेराम शर्मा
मोबाइल- 9005186805
14-बिस्नोई गांव, पोस्ट दुजाना, दादरी
दुकानदार- खालिद खान
मोबाइल- 9069268425
15- सेक्टर-37 नोएडा
दुकानदार- सोमदत्त सैनी
मोबाइल-9958978331, 9759945656
16-घोड़ी बछेड़ा गांव
दुकानदार- सोमदत्त सैनी
मोबाइल-9958978331
17- स्टेलर एमआई ओमनिक्रॉन 3 ग्रेटर नोएडा
दुकानदार- अनुज
मोबाइल- 7835969105
18- पाम ओलिपिया गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
दीपक भाटी- 9716870001
19-सेक्टर-22 चौ़ड़ा गांव, नोएडा
दुकानदार- राहुल
मोबाइल-9810768657
20- ग्रांट ओमैक्स सेक्टर 93 बी नोएडा
दुकानदार- काले चौधरी
मोबाइल- 9711361790
21- सेक्टर-5, सेक्टर -8 और झुग्गी झोपड़ी
दुकानदार-सलमान-
मोबाइल- 9711473261
22- डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62
दुकानदार-सलमान-
मोबाइल- 9711473261
8860032939, 112 नंबर पर करें फोन, घर पर पहुंचेगा सामान