नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना के खिलाफ जंग जारी, 50 से ज्यादा जगहों को किया गया सैनिटाइज

 


नोएडा,  । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों की तरफ से लगातार केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। रविवार को कुल 55 परिसरों में केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया। एक अप्रैल से लेकर अब तक जिले में कुल 651परिसरों में अग्निशमन विभाग ने केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइज कर चुका है।


 


शनिवार को आठ चौकी-कोतवाली के अलावा निराला एस्टेट आवासीय सोसायटी, निराला ग्रीन एस्पायर, गौर सिटी 2 आवासीय सोसायटी सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा, ला रेजिडेंसी आवासीय सोसायटी, हिमालय पैराडाइज आवासीय सोसायटी, पतवारी गांव, टेक जोन 4 आवासीय सोसायटी ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्टाफ कॉलोनी सेक्टर ईटा वन ग्रेटर नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी 29 टावर सेक्टर 74, फर्स्ट गोल सिटी सोसाइटी सेक्टर 75, द्वितीय गोल्फ सिटी सोसाइटी सेक्टर 74, अजनारा सोसायटी सेक्टर 74, आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सोसायटी सेक्टर 76, स्काईटेक मॉडरेट सोसायटी सेक्टर 76, पैरामाउंट आवासीय सोसायटी सेक्टर 137, विवांट आवासीय सोसायटी सेक्टर 137, अजनारा डेफोडिल आवासीय सोसायटी सेक्टर 137, पारस बिल्डटेक इको सिटी आवासीय सोसाइटी सेक्टर 137, मैकडोनाल्ड सेक्टर 110, पिज़्ज़ा हट सेक्टर 110, पुलिस चौकी सेक्टर 110, पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108, पैन ओएसिस अपार्टमेंट सेक्टर 70, पंचवटी अपार्टमेंट सेक्टर 62, प्रांगण अपार्टमेंट सेक्टर 62, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, शिव कला लग्जरी अपार्टमेंट सेक्टर 62, सरन दीप अपार्टमेंट सेक्टर 62, आकांक्षा अपार्टमेंट सेक्टर 62 सहित कुल 55 सोसायटियों में केमिकल स्प्रे का छिड़काव किया गया।


 


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1,000को पार कर चुका है और नोएडा में अब तक 90 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2,000 को भी पार कर चुका है। अब तक कुल 2,003 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 290 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में 17,265 मामले सामने आ गए हैं और 543 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2547 लोग ठीक हो गए हैं। 14175 लोगों का इलाज जारी है। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 से ज्यादा है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4,200 पहुंच गई है, तमिलनाडु में 1,477, राजस्थान में 1,431, गुजरात में 1,743, मध्य प्रदेश में 1,399 और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,100 हो गई है।