नोएडा, (वेबवार्ता)। जहां बुधवार को नोएडा में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया वहीं गुरुवार को 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से 3 साल का बच्चा और एक नर्स भी शामिल है। कोरोना के हॉट स्पॉट इस जिले में अब तक 10 लाख लोगों से ज्यादा की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले के 80 मरीजों में से अब तक 24 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, 'बुधवार को कोरोना की कोई भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई, लेकिन 157 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 80 है, जिनमें से 56 सक्रिय मरीज हैं। 24 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।'
हॉस्टल में बनेगा आइसोलेशन सेंटर
नोएडा में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल को एकांतवास की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है। कोविड-19 मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईटी) के हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में वहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित संभावित व्यक्तियों को समाज से दूर एकांत में रखा जा सके।