पांच साल के इंग्लिश फैन ने बाबर आजम के नाम लिखा खत, पोस्ट हुई वायरल

 


 


लंदन,  (वेबवार्ता)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेट बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। बाबर आजम की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड में भी है। इंग्लैंड के एक पांच साल के फैन ने उनके लिए खत लिखा है, जो वायरल हो गया है। बाबर आजम ने भी अपने इस छोटे से फैन को शुक्रिया कहा है। ऑस्कर नाम के इस बच्चे ने बाबर आजम के साथ अपनी फोटो भी इस खत पर लगाई है।ऑस्कर का खत समरसेट क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के पेज पर ऑस्कर ने लिखा, ‘बाबर आजम मेरे पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर हैं। उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनकी उम्र 25 साल है। जब मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ था, उस दौरान मैं उनसे मिला था। वो मेरे साथ काइंड थे, वो बेस्ट 2020 बल्लेबाज हैं। वो पाकिस्तान के कप्तान हैं और बड़े छक्के लगाते हैं और दिन मैंने उन्हें देखा था।’समरसेट क्रिकेट ने लिखा, ‘बाबर आजम करोड़ों लोगों के लिए हीरो हैं, जिसमें 5 साल का ऑस्कर भी शामिल है, जिसने हमें यह खत भेजा।’ समरसेट क्रिकेट के इस ट्वीट को शेयर करते हुए बाबर आजम ने लिखा, ‘हे ऑस्कर! इस खत के लिए शुक्रिया। मुझे आप पर गर्व है। आप रॉकस्टार हो, अच्छे से पढ़ाई करो और उससे भी ज्यादा अच्छे से खेलो। आप से फिर मिलने का इंतजार है।’


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image