प्रोफेसर सेराज अहमद बने दिहाड़ी-मजदुरो का सहारा


 


 


 


शिक्षक संघ पूर्व ज़िला सचिव ( सपा ) प्रोफ़ेसर सेराज अहमद जब से लॉकडाउन हुआ है उसी दिन से 200  से ज़्यादा दिहाड़ी मज़दूरों को सहायता राशि और 500 से ज़्यादा लोगों को राशन मुहैया करा चुकें हैं और अभी निरंतर सम्पर्क कर सहायता राशि  और  राशन देने का काम कर रहें  है।
इन्होंने हमेशा  ही समाज की नि:स्वार्थ सेवा करना और शिक्षा  को जीवन में वास्तविक रूप देकर कार्य करना सर्वोपरी समझा।
सेराज अहमद जि.ऐन .आइ. टी कॉलेज में कार्यरत विधुत विभाग के अनुभवी  सहायक प्रोफेसर  है। इनके इस सराहनिय कार्य से मज़दूरों को  इस समय भरपूर  लाभ मिल रहा है और वीडियो कॉल के माध्यम से मजदूर लोग मदद की सिफ़ारिश कर रहें हैं।और अपने आशीर्वाद और  दुवाओं से इनको  नवाज़ रहे है  और साथ ही साथ प्रोत्साहित भी कर रहें है।  
शिक्षा का मुल उद्देश्य “शिक्षार्थ आईए सेवाअर्थ जाईए” का अनुपालन करते हुए इनके छोटे भाई मेराज अहमद जमीनी स्तर पर काम करने के लिए विचार विमर्श करके अपने शिक्षित युवा साथियों के साथ एक बहुउद्देशीय मानवता कल्याण संगठन   " M. H.W"  (Multi purpose Humanity Welfare)  की नीव रखी ।इस संगठन के द्वारा लॉकडाउन में फँसे दिहाड़ी मजदूरों को   हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा  रहा है।M.H.W का एक ही उद्देश्य है कि 
कोई मज़दूर ओर ग़रीब भुखा न रहे, इसके लिए युवा 
साथी , आफ़ताब ,इजहार , संतोष कुमार, जाहिद , जे.ड़ीआलम,रिज़वान, नसीम, ख़ालिद, वसीम,साजिद, अमजद,  शाहिद, साहेब,रहमत, मोसीर,छोटू, शाहरुख, कादिर(चुनू), सरफराज, आरिफ जमीनी स्तर पर लोगो से मिलकर और सूची तैयार कर राशन किट ( आलू,प्याज, तेल, साबुन, सोयाबीन) का लगातार वितरण कर रहें है !
सेराज अहमद और युवा साथियों के द्वारा बनाया गया संगठन M..H.W   का उद्देश्य  है कि जमीनी स्तर पर  लोगों की सेवा करना , अपना काम इमानदारी से करना और आपसी सौहार्द बना के रखना देश के विकास के लिए आज के इस दौर में  बहुत ही आवश्यक है और यही इंसानियत  और असली राष्ट्रवादी होने की पहचान है ,और 
लोगों में एकता अखंडता कायम रहे और हर जरूरतमंद , असहाय, गरीब की सेवा हो यही हमारा लक्ष्य है!


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image