राजस्थान में पांच नये पोजिटिव के मामले आये, आंकड़ा 348 पर पहुंचा

 


जयपुर,  (वेबवार्ता)। राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के पांच नये मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 348 हो गया।आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। वह दिल्ली से आये पोजिटिव के सम्पर्क में आया था। बांसवाड़ा में 50 वर्षीया महिला पोजिटिव पाई गयी है, वह एक पोजिटिव की नज़दीकी है। उधर जयपुर में भी बुधवार को तीन और लोग पोजिटिव पाये गये हैं। जिसमें 40 वर्ष का एक पुरुष, एक महिला और चार वर्ष की बालिका है। इनमें  दो घाटगेट क्षेत्र के और एक रामगंज का है। तीनों पहले पाये गये पोजिटिव के नजदीकी हैं। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 10, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 15, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पाँच, जयपुर में 109, जैसलमेर के पोकरण में 14, झुंझुनू में 23, जोधपुर में 30, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 10 कोरोना पोजिटिव हैं। सूत्रों ने बताया कि अब तक 15 हजार 658 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 348 पोजिटिव और 14 हजार 740 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 570 की रिपोर्ट आनी हैं। इनमें 36 ईरान से लाये गये नागरिक, दो इटैलियन और 310 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image