लखनऊ, (वेबवार्ता)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट के मद्देनजर रसोई गैस के दामों में कमी करने की गुजारिश की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने गुरूवार को कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऐतिहासिक गिरावट का लाभ जन जन तक पहुँचाने के लिये पेट्रोल और डीजल के साथ साथ खाना बनाने की गैस की कीमतों में भी ऐतिहसिक कमी की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि मौजूदा गिरावट का लाभ लेने की दृष्टि से सरकारी कम्पनी ओएनजीसी केन्द्र सरकार से उपकर तथा रायल्टी माफ करने की माँग कर रही है। अन्य तेल कम्पनियों की भी यही इच्छा है लेकिन किसी ने इसका लाभ जनता को देने की इच्छा नहीं रखी। प्रदेश प्रवक्ता ने पेट्रोल की कीमत 40 रूपये और डीजल 25 रूपये प्रति लीटर करने के साथ साथ घरेलू गैस का सिलिण्डर 150 रूपये का करने की माँग करते हुए कहा कि लाक डाउन के कारण गंभीर आर्थिक स्थिति का सामना कर रही जनता के लिये इससे बड़ी राहत मिलेगी।