रोहित की लोगों से अपील, स्वस्थ रहें और घर मे रहें

 


 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि लोगों को फिट रहने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में ही रहने का आग्रह भी किया। रोहित ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की और पोस्ट को कैप्शन दिया, होमबाउंड होना कोई बहाना नहीं है, फिट रहें, अंदर रहें, सुरक्षित रहें


 


बता दें कि रोहित समय बिताने के लिए वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम लाइव सत्र आयोजित कर रहे हैं। नवीनतम इंस्टाग्राम लाइव सत्र में, रोहित ने पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ बातचीत की। बातचीत में रोहित ने माना कि क्रिकेट की दुनिया में उनका पहला क्रश दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह थे। रोहित ने भारतीय टीम के लिए 2007 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और वो पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया में युवराज के साथ खेले थे।


 


पहली बार युवराज से मुलाकात को याद करते हुए रोहित ने कहा, मैं पहली बार उनसे टीम बस में मिला था। मुझे डर था कि कहीं मुझे देर ना हो जाय इसलिए मैं आधे घंटे पहले पहुंच गया। मैं यूवी पा की सीट पर बैठ गया। वो लॉबी से सनग्लासेस पहनकर आ रहे थे। मैं उन्हें देखकर खुश हो गया और जैसे ही वो आए उन्होंने ‘स्वैग से स्वागत किया’ और कहा ‘तुझे पता है ये सीट किसकी है?’ फिर मुझे कहीं और बैठने के लिए कहा गया। उसके बाद हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा। रोहित ने करियर की शुरुआत मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर की थी लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जो कि रोहित के करियर का अहम पड़ाव साबित हुआ।