ऋतिक रोशन के लिए दुआओं में उठे सैकड़ों हाथ, ऐसे कर रहे हैं मदद


मुंबई,  (वेबवार्ता)। कोरोना की जंग में मदद के लिए सामने आ रहे है और इस वक्त फिल्म स्टार्स और कई बड़ी हस्तियां अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रहे हैं। बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं। इनमें से एक ऋतिक रोशन भी हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उन पपराजी की मदद की है, जो उनके स्टारडम को तस्वीरों के जरिए फैन्स तक अक्सर पहुंचाया करते हैं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को 25 लाख रुपये की मदद के बाद अब उन्होंने सिलेब्रिटी फोटोगा्रफर्स की मदद की ओर हाथ बढ़ाया।


 


कोरोना की वजह से पूरी इंडस्ट्री इस वक्त ठप्प पड़ी है। फिल्मों की शूटिंग बंद है, स्टार्स लॉकडाउन में हैं और घरों से निकल नहीं रहे, ऐसे में इन फोटोग्राफर्स का काम भी बंद पड़ गया है और इनके पास इनकम का कोई दूसरा सोर्स भी नहीं। कई फोटोग्राफर्स के घरों का खर्चा स्टार्स को एयरपोर्ट से लेकर जिम और स्टूडियो तक की तस्वीरों से ही चलता था और आज वे पूरी तरह से बेरोजगार हैं। ऋतिक रोशन ने इन पपराजियों को जरूरत की इस घड़ी में फाइनैंशल हेल्प के लिए हाथ बढ़ाया है।


 


योगेन शाह, विरल भयानी, मानव मंगलानी जैसे कई सिलेब्रिटी फोटोग्राफर्स ने ऋतिक को इस मदद के लिए सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा है। विरल ने अपने पोस्ट में ऋतिक को इस मदद के लिए शुक्रिया देते हुए यह भी कहा है कि कई स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग असोसिएशन में कॉन्ट्रिब्यूट किया है, लेकिन फटॉग्रफर्स ऐसे किसी भी यूनियन का हिस्सा नहीं हैं इसलिए ऐसे में उन तक डोनेशन का कोई भी हिस्सा नहीं पहुंचा।


 


सिलेब्रिटी फटॉग्रफर योगेन शाह ने लिखा है कि ऋतिक पहले ऐसे सिलेब्रिटी हैं, जिन्होंने उन फोटोग्राफर्स के बारे में सोचा है और उन्हें फाइनैंशल हेल्प की है जो फील्ड पर हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं और उनका काम अभी साफ बंद हो चुका है। फेमस फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने भी इस मुश्किल घड़ी में अपने फोटोग्राफर्स टीम अकाउंट में पैसे देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।