रुपया 40 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 76.46 पर बंद


मुंबई,  (वेबवार्ता)। विदेशी  बाजारों में डॉलर की तेजी तथा घरेलू शेयर बाजार के गिरावट के बीच शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 40पैसे गिरकर 76.46 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर मानी जा रही एक दवा के पहले ट्रायल में असफल होने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। रुपया गिरावट के साथ 76.30 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 76.47 प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबार के समाप्त होने पर यह अंतत: 40 पैसे की गिरावट के साथ 76.46 प्रति डॉलर पर रहा। बृहस्पतिवार को रुपया 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.31 प्रतिशत चढ़कर 100.74 पर पहुंच गया।कारोबारी इस बात से चिंतित रहे कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 489.42 अंक यानी 1.54 प्रतिशत गिरक31,373.66 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 145.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,168.45 अंक पर चल रहा था।