सहारनपुर, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबन्द क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने यहां बताया कि मिरगपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र और सुरेश पाल के बीच किसी मामले को लेकर मारपीट हो गयी। इस बीच दोनों पक्षों के कुछ लोग वहां आ गये। इस बीच दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट शुरू हो गयी जिससे पांच लोग घालय हो गये। घायलों में एक की हालत गंभीर है। उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर दो तंमचे भी बरामद हुए है। वारदात के समय फायंरिग भी हुई है। हांलाकि फायरिंग में कोई हताहत नही हुआ है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।