सीडीओ के द्वारा कोविड-19 को लेकर सीएमओ कार्यालय में की गई बैठक


 कोरेंटाइन सेंटर का किया गया स्थल निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में समस्त अधिकारीगण लगातार एक्शन में हैं और अपने अपने दायित्वों का बहुत ही दृढ़ता के साथ निर्वहन कर रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस से बचाव एवं उन्हें सुरक्षित किया जा सके। इस कड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में बैठक की गई। बैठक के पश्चात जिला अस्पताल जिला स्तर बनाए गए कोरेंनटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में बैठक के दौरान नोडल प्रभारी से विभिन्न पटल सहायकों के संबंध में भी चर्चा की गई। सभी संबंधित द्वारा आश्वस्त किया गया कि उपरोक्त कोविड-19 में कोई समस्या नहीं है। कार्य संचालन किया जा रहा है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में आज की तिथि में 230 व्यक्ति  कोरेंटाइन पाए गए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कोरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था एवं सभी रहने वाले व्यक्तियों को निर्धारित समय पर मानकों के अनुसार खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image