ग्रेटर नोएडा, (वेबवार्ता)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण और एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त ने नॉलेज पार्क में गुरुद्वारा एवं जीएनआईओटी स्थित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गामा-1 बारातघर व जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित शेल्टर होम्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक परियोजना पीके कौशिक, कपिल सिंह, प्रवीण सलोनिया, जितेन्द्र यादव, वैभव नागर, सुरेन्द्र भाटी, अमित सिंह, मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, जोगेन्दर सिंह, गुरुवचन सिंह, बीपी सिंह, हरेन्द्र भाटी सहित अन्य उपस्थित रहे।