सीएम और डिप्‍टी सीएम से बच्‍चों ने फेसबुक पर किया सवाल, पूछा- क्‍या गर्मी की छुट्टी होंगी कम

नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के कारण स्‍कूल बंद हैं। इस कारण बच्‍चों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर दी गई है ।इधर, शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक साथ ऑनलाइन आए। इस दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों ने फेसबुक लाइव में इन दोनों से ही कई सवाल पूछे। आइए जानतें हैं इस दौरान पूछे गए कुछ सवालों के जवाब।एक ने सवाल पूछा कि क्या दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियाँ कम की जाएंगी, क्योंकि कोरोना के चलते अभी सारे स्कूल बंद हैं। इस पर शिक्षा निदेशक बिनय भूषण ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कम करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सकता। इधर, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली लोग इस मुद्दे पर सुझाव दें जिससे पढ़ाई का भी नुकसान ना हो और जो जमीनी परिस्थितियां हैं उनके साथ भी कोई समझौता ना हो। एक और सवाल में पूछा गया कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स के सवाल हैं कि जब स्कूल नहीं चल रहा है तो स्कूल फीस क्यों ले रहे हैं?इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बहुत से पेरेंट्स ये भी कह रहे हैं कि लॉकडाउन में उनको फीस देने में दिक्कत है इसलिए या तो फीस माफ की जाए या आगे (पोस्टपोन) बढ़ा दी जाए। लेकिन, स्कूलों का यह कहना है कि अगर पेरेंट्स फीस नहीं देंगे तो टीचर्स, कर्मचारियों को तनख्वाह कहां से देंगे। इस बारे में आप अपने सुझाव दीजिए। वहीं, डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया प्राइवेट स्कूल फीस से ही तनख्वाह देते हैं तो फीस नहीं देंगे तो टीचर की तनख्वाह नहीं मिलेगी तो टीचर के घर कैसे चलेंगे। यह एक मुश्किल सवाल है इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं हो सकता।एक प्रश्न के सवाल में सिसोदिया ने कहा कि 9 वीं और 11 वीं के लिए अब परीक्षा नहीं ली जाएगी। अभी तक जो परीक्षा हुई है उसी को आधार पर बच्चों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image