नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर दी गई है ।इधर, शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक साथ ऑनलाइन आए। इस दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों ने फेसबुक लाइव में इन दोनों से ही कई सवाल पूछे। आइए जानतें हैं इस दौरान पूछे गए कुछ सवालों के जवाब।एक ने सवाल पूछा कि क्या दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियाँ कम की जाएंगी, क्योंकि कोरोना के चलते अभी सारे स्कूल बंद हैं। इस पर शिक्षा निदेशक बिनय भूषण ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कम करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सकता। इधर, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली लोग इस मुद्दे पर सुझाव दें जिससे पढ़ाई का भी नुकसान ना हो और जो जमीनी परिस्थितियां हैं उनके साथ भी कोई समझौता ना हो। एक और सवाल में पूछा गया कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स के सवाल हैं कि जब स्कूल नहीं चल रहा है तो स्कूल फीस क्यों ले रहे हैं?इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बहुत से पेरेंट्स ये भी कह रहे हैं कि लॉकडाउन में उनको फीस देने में दिक्कत है इसलिए या तो फीस माफ की जाए या आगे (पोस्टपोन) बढ़ा दी जाए। लेकिन, स्कूलों का यह कहना है कि अगर पेरेंट्स फीस नहीं देंगे तो टीचर्स, कर्मचारियों को तनख्वाह कहां से देंगे। इस बारे में आप अपने सुझाव दीजिए। वहीं, डिप्टी सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया प्राइवेट स्कूल फीस से ही तनख्वाह देते हैं तो फीस नहीं देंगे तो टीचर की तनख्वाह नहीं मिलेगी तो टीचर के घर कैसे चलेंगे। यह एक मुश्किल सवाल है इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं हो सकता।एक प्रश्न के सवाल में सिसोदिया ने कहा कि 9 वीं और 11 वीं के लिए अब परीक्षा नहीं ली जाएगी। अभी तक जो परीक्षा हुई है उसी को आधार पर बच्चों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।