शासन के निर्देश पर जनपद का आबकारी एवं पुलिस विभाग एक्शन में कई स्थानों पर छापेमारी अवैध शराब बरामद मुकदमा किया गया

  दर्ज आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी  गौतम बुध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशन मे आज दिनांक 13.4 .2020 को आबकारी विभाग   एवं पुलिस विभाग की  संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए ग्राम  नगली वाजिदपुर, छपरौली, मंगरौली, लेबर कॉलोनी ,सेक्टर 135 पुस्ता रोड पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम वाजिदपुर में एक मकान की तलाशी लेने पर 72 पव्वा असली संतरा हरियाणा  मारका बरामद की गई। बरामद के दौरान राजेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी वाजिदपुर थाना 135 एक्सप्रेस वे जनपद गौतम बुध नगर को मौके से गिरफ्तार किया गया और पुलिस टीम को देखकर राजेंद्र सिंह का पुत्र अमित भाग गया दोनों के खिलाफ थाना 135 एक्सप्रेस वे में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्राम मंगरौली में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा दबिश की गई, दबिश के दौरान ओम वीर पुत्र थान सिंह निवासी -मंगरौली, थाना -सेक्टर 135 एक्सप्रेस वे, जिला- गौतम बुद्ध नगर के मकान से 48 पौवा असली संतरा  हरियाणा मारका बरामद की गई मौके पर अभियुक्त ओमबीर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत थाना 135 एक्सप्रेस वे में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में वाजिदपुर में किशोर पुत्र रतन के मकान में दबिश की गई। दबिश के दौरान 74  पव्वा असली संतरा हरियाणा मारका बरामद की गई और मौके से अभियुक्त बिट्टू पुत्र श्याम निवासी- तेरीआहट ,थाना -बनवा अटारी, जिला- सहरसा ,बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बिट्टू को आबकारी अधिनियम के तहत थाना- 135 Expressway में मुकदमा दर्ज किया। उक्त के क्रम में जनपद में पुलिस प्रशासन और आबकारी की अन्य 6 टीमो ने  सेक्टर 24 थाना मे ,सेक्टर-16,10,08 में ,सर्फाबाद ,सोरखा,थाना बिसरख के आस पास, थाना जारचा के छायंसा ,सैंथिली, नरौली लतीफपुर थाना बादल पुर के अछेजा, छपरौला,बिसनौली ,थाना जेवर और जेवर खादर ,में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डो पे छापेमारी कर दबिश की कार्यवाही की गई।इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानों के आस पास होटलो परचून की दुकान पर भी छापेमारी की गई और ये सुनिश्चित किया गया कि कही से भी वैध /अबैध शराब की बिक्री न होने पाए।दबिश के दौरान सभी दुकाने बंद पाई गई और कही से कोई शराब बिक्री होते हुए नहीं पाया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*


Popular posts