शिव विहार: रामनवमी पर लगाया भंडारा, बच्चियों को बांटा खाना

 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। राजधानी दिल्ली में जहां 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है वहीं सरकार गरीब लोगों की मदद भी कर रही है. इस बीच रामनवमी के उपलक्ष में सामाजिक लोगों ने छोटी-छोटी कन्याओं को खाना खिलाया. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार, अंबिका विहार कॉलोनी में लोगों ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया और रामनवमी के उपलक्ष में छोटे-छोटे बच्चों को भोजन करवाया. दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी लोगों के साथ मिलकर छोटी-छोटी बच्चियों को रामनवमी के मौके पर खाना वितरित किया. इस दौरान पांच कन्याओं को पैसे भी दिए गए. खाना बांटते हुए सोशल डिस्टेंस्गिं का भी पूरा ख्याल रखा गया. छोटे-छोटे बच्चों के बाद गरीब लोगों को भी खाना दिया गया. इस भंडारे के आयोजन करने के लिए दिल्ली पुलिस से भी परमिशन ली गई थी और डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया.