नोएडा, (वेबवार्ता)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थापित कल कारखानों के उद्यमियों को समयानुसार श्रमिकों को वेतन देने का निर्दे जिला प्रशासन ने दिया है। डीएम ने बताया कि जनपद में 8 लाख मजदूर तबके के लोग रहते हैं। यहां 4500 फैक्ट्रियों में 6 लाख श्रमिक काम करते हैं। उन्हें समय से वेतन हर हाल में मिले। उद्यमियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सात अप्रैल तक श्रमिकों के वेतन भुगतान बिना किसी कटौती के करें। डीएम सुहास ने बताया कि गौतबुद्धनगर के श्रम विभाग में रजिस्टर्ड 11,853 मजदूरों को एक-एक हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया है। इस धनराशि से वे अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी और लोगों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है, जो जरूरतमंद हैं। उनमें ऑटो रिक्शा चालक और मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। उन्हें भी धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 1076 कामगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में रजिस्टर्ड हैं। इन लोगों के बैंक अकाउंट में भी 1000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।