चेन्नई, (वेबवार्ता)। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इस के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 485 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें 8लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। उधर, स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश के अनुसार, राज्य मे करीब 1200 लोग तब्लीगी जमात से वापस आए थे। उनके रक्त के नमूने लिए गए थे। इनमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। रविवार को विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रामनाथपुरम के एक 71 वर्षीय पुरुष को 2 अप्रैल सुबह 9.45 बजे चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसी उसी दिन सुबह 11.45बजे उसकी मौत हो गई थी। उसकी रिपोर्ट आने के पश्चात इस बात की पुष्टि हुई कि कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के कारण उसकी मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कारण पांचवीं मौत चेन्नई के एक 60 वर्षीय पुरुष की है, जिसे 1अप्रैल को स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात लगभग 1.45 बजे उसकी मौत हो गई।