उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के लिए खुशखबरी, तीन माह तक मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

 


 जिला पूर्ति अधिकारी ने दी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी


गौतमबुद्धनगर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनपद के समस्त उज्जला गैस कनेक्शन धारकों को ऑयल कम्पनी द्वारा तीन महीने (अप्रैल से जून 2020) के लिए उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी सिलेण्डर देने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया निम्न प्रकार तय की गई है। उज्ज्वला योजना दिनांक 1 अप्रैल से दिनांक 30 जन 2020 तक घरेलू बुकिंग गैस सिलेण्डर (14.2 किग्रा ) के लिये लागू है। दिनाक 3 व 4 अप्रैल 2020 तक सभी उज्ज्वला ग्राहकों के लिंक बैंक खातों में पहली रिफिल के लिये निर्धारित खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) स्थानान्तरित की जा रही है। उज्ज्वला ग्राहक के बैंक खाते में पहली रिफिल की धनराशि बैंक से पुष्टि प्राप्त होने पर ग्राहक को उनके ग्राहक संख्या के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर तेल कम्पनी द्वारा सिलेण्डर बुक करने लिय एक एसएमएस भेजा जायेगा। उज्ज्वला ग्राहक को गैस एजेन्सी द्वारा गैस सिलेण्डर देने के उपरन्त कैश मेमो के अनुसार (आरएसपी) बिक्री मूल्य का नगद भुगतान गैस एजेन्सी को करना होगा। अगले महीने की 2 तारीख तक ऑयल कम्पनी द्वारा उस महीने की बिक्री मूल्य के बराबर अग्रिम धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक बैंक खाते में तभी धनराशि स्थानान्तरित की जायेगी जब ग्राहक ने पिछले महीने में निःशुल्क रिफिल का लाभ उठाया हो।उज्ज्वला ग्राहक को एक माह में केवल एक ही गैस सिलेण्डर निशुल्क दिया जायेगा।यदि उज्ज्वला ग्राहक इस तीन महीने की अविध में निःशुल्क रिफिल नही लेता है तो वह 31 मार्च 2021 तक रिफिल लेने के लिये दी गयी अग्रिम धनराशि का उपयोग कर सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image