उत्तरप्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अपर्णा सिंह जी ने प्रदेश अध्यक्षा श्री मति दर्शना सिंह जी के निर्देशा नुसार पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट की अग्रणी कोरोना फ़ाइटर टीम को सम्मानित शॉल,मास्क व मिठाई दे कर सम्मानित किया अटल फाउंडेशन के द्वारा 26 मार्च से आज तक प्रति दिन जरुरत मंद लोगो को खाना दिया जा रहा है श्रीमती अपर्णा जी ने कहा की किसी को भी माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर भूखा नहीं रहने दिया जायेगा साथ मे भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मति सीमा रानी, रोहित कुमार व श्री अनित कौशिक (राष्ट्रीय सचिव अटल फाउंडेशन ) भी साथ मे रहे l
उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा एवं अटल फाउंडेशन ने किया सम्मानित