मोदीनगर, (वेबवार्ता)। विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर क्षेत्र में तहसील द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई, आर्य समाज द्वारा संचालित रसोई तिवड़ा रोड एवं इंद्रपुरी, निष्काम जत्था द्वारा संचालित रसोई, अन्नपूर्णा रसोई आदि का निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि तहसील में एसडीएम के साथ मीटिंग की गई, जिसमें मुख्यतः यह कहा गया कि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रहे और साथ ही साथ यह भी बताया कि कच्चे राशन के वितरण की व्यवस्था ठीक से हो और जो छोटे बच्चे है उनको दूध की व्यवस्था कराई जाए। कुछ सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य में लगी हुई हैं। यदि यह तहसील के माध्यम से भी हो जाए तो अधिक लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी हम लॉक डाउन दो में है, जोकि 3 मई तक चलेगा। यदि इसी प्रकार जनता, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाएं, आपस में सामंजस्य व सहयोगकर के चलें तो हम अपने शहर को कोरोना वायरस के संकट से बचा सकते हैं।