व्यापारियों व कारोबारियों को दिया जाए आर्थिक पैकेज

 


-जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों का करवाया जाए 10 लाख का बीमा


-वार्षिक टर्न ओवर 40 लाख से कम होने पर 50 हजार का दिया जाएगा अनुदान


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोविड-19 के संक्रमण से हुए लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों व कारोबारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उनके लिए खर्चे निकालना तक मुश्किल है। इस स्थिति में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी व्यापारियों के लिए इनकम टैक्स व जीएसटी रिटर्न के हिसाब से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है। ताकि वह अपने स्टॉफ को समय से वेतन दे सकें। साथ ही जिनव्यापारियों का वार्षिक टर्न ओवर 40 लाख रुपए से कम है उन्हें भी 50 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान देने की मांग उठाई है। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के लॉकडाउन का कदम सराहनीय है। लेकिन इसका प्रतिकूल असर कारोबारियों व व्यापारियों पर दिख रहा है। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों व कारोबारियों के सभी कामर्शियल बिजली बिलों में तीन माह के लिए फिक्स चार्ज मिनिमम चार्ज इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी समाप्त की जाए। सभी व्यापारियों के सीसी लिमिट, ओडी लिमिट, टर्म लोन, हाउसिंग लोन कार लोन पर लगने वाले ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्न ओवर 40 लाख से कम हैं। उन्हें 50 हजार का आर्थिक अनुदान दिया जाए। आयकर व टीडीएस की रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना माफ किया जाए। वहीं, जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों का 10 लाख स्वास्थ्य बीमा करवाया जाए। ताकि वह इस स्थिति में अपने को मजबूत बना सके और कोरोना की लड़ाई में आपका साथ दे सके।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image