समाजसेवी भाई आकाश रावल के द्वारा I 64,I 170,I 59,मैं रहने वाले परिवार के परिवार सीमा, सविता, और अन्य के यहां राशन खत्म हो गया है जिसकी वजह से परिवार बहुत परेशान है उनकी थोड़ी मदद की जाए तुरंत ही फेडरेशन आफ आर.डब्लू.ऐज के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने जाकर देखा तो वास्तव में परिवार के पास राशन नहीं था उसके बाद तुरंत ही उनके लिए आटे, दाल, चावल , नमक सहित समस्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। आलोक नागर ने बताया कि सरकार और शासन प्रशासन की तरफ से राशन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जो सभी मजदूरों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है जिसके वजह से मजदूर बिना राशन के परेशान है दर-दर भटक रहे हैं हमारे यहां पिछले दो हफ्ते पहले राशन बैठा था जिनमें 300 परिवारों में से डेढ़ सौ परिवारों को ही राशन दिया गया और जो बाकी बचे मजदूर उन लोगों को राशन आज तक नहीं मिला है और जिनको मिला था उनका भी खत्म हो चुका है प्रशासन का बहुत ही लापरवाही वाला रवैया सामने आ रहा है सरकार और प्रशासनिक अधिकारी बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हो नहीं रहा है इस विश्व आपदा के समय मे विभिन्न समाजसेवी और कार्यकर्ता विभिन्न रूप में लोगों की सहायता कर रहे है। आपदा की इस घड़ी में यदि किसी जरूरतमंद को सही मार्गदर्शन भी प्रदान कर दिया जाए तो यह भी किसी पूण्य से कम नही हे फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि फेडरेशन के पदाधिकारी आगे भी लगातार असहाय लोगो के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे। इस मौके पर प्रवासी मजदूर महासंघ के सदस्य नफीस अहमद भी मौजूद रहे फेडरेशन ऑफ आरडब्लूऐज महासचिव डेल्टा टू
आकाश रावल द्वारा चिन्हित कराये लोगों को मिला राशन: आलोक नागर