अवैध शराब बना रहे तीन गिरफ्तार, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद

 


नोएडा, (वेबवार्ता)। थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली हाफिजपुर गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने बनी हुई करी20 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण व सामग्री बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेरली हाफिजपुर के जंगल में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारकर राजेश पुत्र भूप सिंह, विजय पुत्र राम चरण तथा लोकेश पुत्र हरिराम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एक ड्रम, एक एल्युमिनियम का पतीला, एक प्लास्टिक की बाल्टी, लोहे का पाइप लगा हुआ एक ड्रम तथा बनी हुई 20लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। सिंह ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर ये लोग कच्ची शराब बनाकर बेच रहे थे।