बुलंदशहर, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में अब कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 74 तक पहुंच गई है जबकि 51 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को भी चले गए है। मुख्य चितिस्ता अधिकारी डॉ. के एन तिवारी ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार रात प्राप्त टेस्टिंग रिपोर्ट में शिकारपुर कस्बे में एक परिवार के चार तथा एक अन्य में परिवार में दो पॉजिटिव मरीज समेत कस्बे के 12 रोगी पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा सिकंदराबाद में भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह मरीज डायलेसिस के लिए दिल्ली जाता रहता था। जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 74 तक जा पहुंची है। उधर कल देर रात छह मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर उपचार के बाद स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या भी 51 पहुंच गई है। अचानक संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।