गौतमबुद्ध नगर: सभी जोन के डीसीपी ने अपने क्षेत्र की संभाली कमान

नोएडा, (वेबवार्ता)। राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर के सभी डीसीपी ने अपने-अपने जोन की गलियों में फ्लैग मार्च कर लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही पुलिसकर्मियो को कोरोना से बचने के उपाय बताए गए और संक्रमण के फैलने पर उसे कैसे रोके उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. तीनों जोन के डीसीपी खासतौर से उन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से लोगों से घरों में रहने का आह्वान करते नजर आए जो क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित है. पुलिस ने कोरोंना वायरस की बढ़ती हुई चेन को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 3 जोन बनाए गए हैं, सभी जोन के डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में निकलकर जो भी हॉटस्पॉट एरिया है और संवेदनशील जहां पर मरीज कोरोना वायरस के पाए गए है।उन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही यह आह्वान किया कि कोरोना वायरस की बढ़ती हुई चेन को तोड़ने के लिए लोग घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि इस बीमारी से लड़ा जा सके. पुलिस लोगों से आह्वान के साथ उन्हें किसी भी आवश्यक जरूरत की चीज हो तो संपर्क करने की लिए भी जानकारी दे रही है. इस लॉकडाउन के दौरान तीनों जोन के डीसीपी ने जहां कमान संभाली है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि हॉटस्पॉट के साथ में जो भी एरिया सील किए गए हैं, वहां रह रहे लोगों को किसी भी चीज की उन्हें जरूरत हो तो वह संबंधित थाने की पुलिस या स्पोर्ट पर खड़ी पुलिस से संपर्क कर मदद ले सकते हैं.


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image