देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों पर भी लॉकडाउन का असर है. मुसलमानों का पवित्र रमजान का मुबारक महीना 23 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक की उम्मीद है.और 25 मई की पाक मुबारक ईद का त्यौहार है । ऐसे में कोरोना के संक्रमण के साये में सभी मुसलामानों के लिए घर ही ईबादत घर बने हुए है। रमजान का मुबारक महीने में सभी भाइयों को अपनी इफ़्तयारी में ऐसे चीजो का सेवन करें जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।
मुसलमानों के लिए रमजान में तरावीह की विशेष नमाज को सामूहिक रूप से अदा न करें। ऐसे में कई देशों के मुस्लिम संगठनों ने रमजान को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. इसके तहत नमाजियों को घर पर रहकर ही इबादत करने और रोजा इफ्तार में ऐसे मजदूरों को खाना खिलाने की अपील की गई है, जिन पर लॉकडाउन की मार पड़ी है.