ग्राम प्रधान के ठीक काम ना करने पर चलाई गई सही ख़बर पर विरोध कर ग्राम प्रधान ने छपवाई झूठी ख़बर


  रिपोर्ट आरिफ खान देवरया।                                              नमस्ते आवाम  द्वारा  जो कल वीडियो अपलोड किया गया जिसमें  पनिका गाव के क्वारेंटिंन सेंटर की व्यवस्थाओ की सचाई दिखाई गई तो ग्राम प्रधान  ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए घर पर आ कर विरोध करने लगे ओर धमकी दी। प्रधान द्वारा अपने बचाव के लिए समाचार पत्र में झूटी खबर प्रकाशित करवा दी गई। क्या रिपोर्टर द्वारा ली गई वहाँ के लोगों की बाइट का कोई असर प्रधान पर नहीं पड़ा क्या जनता झूठ बोल रही है । प्रधान का कहना है की लड़के ने ग़लत शब्दों का प्रयोग किया है लेकिन आप कल की ख़बर मैं देख सकते है की ख़बर मैं ऐसी कोई बात लड़के ने नहीं की। क्या लोकतंत्र के चोथे स्तंब को आज किसी के दबाव मैं आना पड़ेगा क्या एक पत्रकार से उसकी आज़ादी छिन ली जायगी ।आज सच्चाई दिखाने वाली के साथ हमेशा ऐसा ही क्यों होता हैं ।


#सचाई_हमेशा_कड़वी_होती_है।
 ये एक_पत्रकार_की_पत्रकारिता_की_स्वतंत्रता_का_हनन_है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image