कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले डाक्टर तौसीफ को प्रियंका गांधी ने दी बधाई

 


लखनऊ, (वेबवार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डाक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी हैडा. तौसीफ कोरोना रोगियों का इलाज करते हुए इस रोग से संक्रमित हो गये थे ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को तौसीफ को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरूवार शाम को ही उन्हें मिल गया था तौसीफ को भेजे गये पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है, ''प्रिय डा तौसीफ जी, कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिये आप द्वारा दान किये गये प्लाज्मा से इस महामारी से संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलेगी आपके प्रति मेरे मन में सम्मान तब और ज्यादा बढ़ गया जब मुझे पता चला कि आप कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुये थे’’कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा, ''आपकी इस पहल से कोरोना से ठीक हुये अन्य मरीज भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित होंगे आपकी भावना को सलाम’’ तौसीफ ने शुक्रवार को 'भाषा' से बातचीत में कहा, ''प्रियंका गांधी जी के इस पत्र से मेरा काफी उत्साह बढ़ा है अगर आवश्यकता हुई तो मैं फिर प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आऊंगा’’ खान ने रमजान के पहले दिन 25 अप्रैल की शाम करीब आठ बजे रोज़ा खोलने के बाद प्लाज्मा केजीएमयू में दान किया था खान 17 मार्च को एक कोरोना मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुये थे वह सात अप्रैल को केजीएमयू से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर में 14 दिन के लिये क्वारंटाइन हो गये थे