गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को खत्म करने के लिए अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर अपनी आस्था व विश्वास के अनुसार हवन एवं यज्ञ किया और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को प्रणाम करते हुए उनका सम्मान किया।अमृत सेवा ट्रस्ट के डॉ उपेंद्र आर्य व अनिल आर्य ने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के चलते समाज के अनेक चिकित्सक, पुलिस विभाग, सफाइ कर्मी सामाजिक व राजनीतिक संगठन अपने परिवार की चिंता छोड़ समाज हित में शासन के साथ निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। ट्रस्ट के सभी सदस्य ऐसे महान योद्धाओं को प्रणाम और सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को खत्म करने के लिए अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर सामाजिक दूरी बनाते हुए यज्ञ हवन किया। उन्होंने कहा कि समाज को सुबुद्धि हो और कोई अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। सभी के प्रयास से कोरोना वायरस पराजित होगा और मानव विजेता होगा। कार्यकर्ताओं ने हवन कृष्णानगर, विश्वकर्मा बस्ती, लक्ष्मी नगर और गोविन्दपुरी में अपने-अपने घरों पर किया। हवन करने वालों में डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, डाक्टर अनिला सिंह आर्य, डाक्टर ब्रम्हपाल सिंह आर्य, गीता त्यागी, कमलेश, अभिषेक त्यागी, मयंक गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, ज्योति आदि का योगदान रहा।