कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्तर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही

नॉएडा। कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक और कार्यवाही सेक्टर 8, 9 एवं 10 तथा जेजे कॉलोनी में वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए कराया गया सैनिटाइजेशन कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा के नेतृत्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्तर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज सेक्टर 8, 9 एवं 10 तथा जेजे कॉलोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने रोकने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया गया है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग फायर विभाग एवं प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित कर सभी स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य संपन्न कराया गया है ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस कार्य के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीश जैन के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि जहां जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं वहां पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image