कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में एक और कार्यवाही जेवर स्थित शैल्टर होम में रह रहे 70 व्यक्तियों को तहसीलदार जेवर ने व्यवस्था कर भेजा बिहार


 



गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह और नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा के द्वारा जेवर शैल्टर होम में रह रहे 70 व्यक्तियों को व्यवस्था कर बिहार भेजा गया।
गौरतलब है कि विगत 15 दिवस से जेवर स्थित शैल्टर होम में बिहार राज्य के 70 व्यक्ति रह रहे हैं। जिनकी 15 दिन की क्वॉरंटीन अवधि पूर्ण होने के उपरांत शासनदेश के क्रम में व्यवस्था कर उनको बिहार राज्य के निकटवर्ती जनपद कुशीनगर भेज दिया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत शासनदेश के क्रम में सभी को राहत किट भी प्रदान की गई। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।