सुनिश्चित दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम विसाहड़ा में प्रधान एवं पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वाधान से पूरे ग्राम को कराया गया सैनिटाइजेशन समस्त जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित किया जा सके। इस शृंखला में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों सफाई कर्मचारियों एवं प्रधान के संयुक्त तत्वाधान से ब्लॉक दादरी के अंतर्गत ग्राम विसाहड़ा में सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पूरे गांव को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया गया है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इसके संक्रमण को रोकने के लिए जनपद में विभिन्न स्तर पर की जा रही है कार्यवाही