कोविड अस्पतालों में इस माह उपलब्ध कराए जाएं एक लाख बेड : योगी


लखन, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुये कहा कि कोविड अस्पतालों में इस माह के अन्त तक एक लाख बेड उपलब्ध कराए जाए।


 


योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20तक 25 हजार अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की जाए।


 


उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराना आवश्यक है कि मण्डियों के माध्यम से संक्रमण का प्रसार किसी भी दशा में न होने पाए। आगामी दस दिनों में बाहर से प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार/श्रमिक भी आएंगे। इसलिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पूरी जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए।


 


योगी ने कहा कि क्वारंटीन सेन्टर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध किये जाय।कम्युनिटी किचन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाया जाए। होम क्वारंटीन के लिए घर भेजे जाने वाले प्रवासी कामगार/श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करायी जाए। निराश्रित लोगों को राशन किट के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाए।